Deva मूवी में Deva एक ऐसा पुलिसवाला है जो किसी की नहीं सुनता. मूवी की कहानी कुछ इस तरह है कि Deva के ही दोस्त का मर्डर हो जाता है, और आगे की कहानी आप खुद देख ही लेंगे. अगर आप Shahid Kapoor के फैन हैं, तो ये मूवी आप 4-5 बार जरूर देखेंगे. Shahid Kapoor ने क्या जबरदस्त काम किया है! हालांकि, Pooja Hegde की एक्टिंग Shahid के आस-पास थोड़ी कमजोर लगती है, लेकिन 6 screenplay writers का काम बहुत अच्छा था, सबने बखूबी अपना काम निभाया है. कुल मिलाकर, इस फिल्म में आपको कहानी, सस्पेंस, एक्शन और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन मेल मिलेगा.