L & T के Chairman S. N. Subrahmanyan आज कल सुर्खियों में बने हुए हैं. S. N. Subrahmanyan ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा 'आप घर बैठे क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर कर देख सकते हैं? चलो ऑफिस पहुंचो और काम शुरू करो.” “अगर मैं तुम्हें रविवार को काम पर लगा सकूँ, तो मुझे खुशी होगी. क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं''. इस बयान से उन्होंने Deepika Padukone को गुस्सा दिला दिया है. दरसल,पत्रकार Faye D'Souza ने L & T के Chairman S. N. Subrahmanyan के इस बयान का एक पोस्ट Share किया. जिसे Deepika ने Re - Share करते हुए लिखा 'ऐसे सीनियर Position पर बैठे लोगों के इस तरह का बयान चौंकाने वाला है. Mental Health मायने रखता है #Mentalhealthmatters .”Deepika ने L & T office के Culture को लेकर, Workers के रविवार को काम करने पर और 6 दिन काम करने की Policy पर बोला और Office में 1 हफ्ते में 90 घंटे काम होना चाहिए वाली बात पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने work और personal life के balance को लेकर सवाल उठाये.