Deepika Padukone और Ranveer Singh 8 सितंबर को माता-पिता बने जिसके बाद वो बहुत चर्चा में चल रहे हैं और मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. जिसको उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो से अपडेट किया है. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट किया है. उन्होंने लिखा है- फीड, बर्प, स्लीप और रिपीट. फैन्स को ये तरीका बहुत क्यूट लग रहा है या पसंद भी आ रहा है. दीपिका पादुकोण के फैन्स उन्हें नए नाम भी दे रहे हैं जैसे नई मॉम, क्यूट मां और भी बहुत कुछ.