Sunny Arya Bigg Boss 17 के Contestant रह चुके है साथ ही वो एक Youtuber भी हैं, आए दिन उनके साथ नई - नई Controversies होती रहती है .... हाल ही में हुए Interview में उनकी पत्नी Deepika Arya से Chandrika के साथ हुई Controversy पर पूछा गया कि अगर Chandrika Dixit आपसे माफी मांगने आएगी तो आपका क्या Reaction होगा तो उसपर जवाब देते हुए Deepika ने कहा कि मैंने Sunny को बहुत मना किया था क्योंकि वो मुझे शुरू से ठीक नहीं लगी थी, सबको मदद हजम नहीं होती है और आखिर में ये ही हुआ.. आखिर Deepika और Chandrika की क्यों चल रही है Cat Fight?