Bigg Boss OTT 3 की Contestant रही Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl आए दिन Social media पर किसी ना किसी बहाने से ट्रॉल होती रहती हैं. Bigg Boss OTT 3 के ही Contestant रहे Armaan Malik ने उनसे एक वीडियो में पूछा कि वो ऐसे किसी Youtuber का नाम बताए जिसे वो जिंदगी में नहीं देखना चाहती हो तो Chandrika ने Youtuber Tehelkaprank aka Sunny Arya का नाम लिया. इस पर Sunny arya ने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मैं’ आ गई है. वहीं Deepika Arya ने भी वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि ये नहीं मानेगी. Deepika ने कहा कि Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl एक इंटरव्यू में Tehelka के पैसे बांटने पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रही हैं तो क्या वो पैसे Vada Pav Girl के घर से जा रहे हैं? क्यों लिया Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl ने Tehelka का नाम?