Zee 5 पर एक नई series, Crime Beat release हुई है. जिसको Sanjeev Kaul और Sudhir Mishra ने direct किया है. Series में Saqib Saleem और Saba Azad ने lead cast किया है. इसमें crime reporters और journalism की story दिखाई गयी है. Series में कुल 8 episodes हैं और वह भी देखना बहुत मुश्किल है. इस series की story का कोई climax ही नहीं है. Saqib salim अपने character में ढल नहीं पाए.वहीं दूसरी और Saba Azad भी अपने character को निभाने में असफल रहीं. Series को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इसमें केवल Sudhir mishra का नाम use किया गया है. 2025 में अभी तक release हुई सभी series में सबसे बेकार यह series रहने वाली है. इसकी कहानी को इतना घुमा दिया गया है कि audience को समझ आना काफी मुश्किल है.