हाल ही में Punjabi music industry में Diljit Dosanjh और AP Dhillon के बीच controversy ने और आग पकड़ ली है. जहां Indore में अपने concert की शुरुआत से पहले Diljit ने AP Dhillon और Karan Aujla पर बात की, जिसके जवाब में AP Dhillon ने अपनी instagram story पर दावा किया कि Diljit ने उन्हें block किया था. जिस पर Diljit ने अपनी story में कहा कि उन्होंने AP Dhillon को कभी block ही नहीं किया था और लिखा कि 'वो government से नाराज हो सकते हैं, Actors से नहीं'. इसके बाद आप Dhillon ने एक और story post की, जिसमें यह साफ नजर आया कि Diljit ने पहले उन्हें block किया था और फिर unblock कर दिया. ये controversy अब पंजाबी punjabi music World में चर्चा का topic बन चुकी है.