Khatron Ke Khiladi Season 14 का Fans बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस Show की Shooting Romania में शुरू हो गई है, खबरों के हिसाब से एक Contestant Rohit Shetty से Clash होने के बाद Evict भी हो चुका है, Reports के मुताबिक Production के एक Inside सूत्र ने बताया कि Show के एक Contestant Asim Riyaz की Stunt हारने के बाद Rohit Shetty से बहस हुई और इस बहस के चलते उन्हें Show से Eliminate कर दिया गया है, उन्हें एक दम ही Show से बहार निकलने को कह दिया गया, हालांकि इसे लेकर कुछ भी Officially Announce नहीं किया गया, June के पूरे महीने इस Show की Shooting जारी रहेगी और July के दूसरे हफ्ते में इसका Most-Awaited Premier होगा.