Elvish Yadav जो की एक Famous Indian Youtuber हैं और Bigg Boss OTT 2 के Winner भी रह चुके हैं, हाल ही में उनके ऊपर Snake Venom का Case दर्ज किया गया था. अभी ये Case Solve नहीं हुआ था कि उनके ऊपर एक और Case File कर दिया गया. Elvish Yadav Varanasi में Kashi Vishvanath के दर्शन के लिए गए थे जहां पर उन्होंने Photos Click कराईं और Social Media पर Post भी की. इस Photo में वो अपने Group के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि उस मंदिर में Phone ले जाना और Photos Click कराना Allowed नहीं था, जिसके चलते वहां के एक वकील ने उनके ऊपर Case दर्ज कर दिया.