Stree 2 ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है, यही वजह है कि कमाई के मामले में फिल्म आगे बढ़ती जा रही है. Stree 2 में Jana का किरदार निभाने वाले Abhishek Benerjee को भी लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है. हाल ही में Abhishek Benerjee के साथ एक Interview हुआ. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए Comedy Movies करना आसान नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि Comedy Movies के लिए वो काफी Rehearsal करते हैं और Lines पढ़ते है लेकिन Action या Drama में उन्हें ज्यादा Rehearsal की जरूरत नहीं पड़ती. क्या Stree 3 में भी नजर आएंगे Abhishek Benerjee ?