British Pop band Coldplay एक ऐसा band concert जिसका fans को बेसब्री से इंतजार है. उससे जुड़ी कुछ बुरी खबरें सामने आ रही हैं, जी हाँ आपको बता दें कि coldplay का upcoming concert 18,19 january 2025 को DY Patil स्टेडियम ,Mumbai में होने वाला था जो अब cancel किया जा सकता है. इसी के साथ आपको बता दें कि coldplay की टिकट्स कुछ ही मिनटों में काफी तेजी से बिक गई थीं और इसी की वजह से book my show की website भी क्रैश हो गई थी. टिकटों की बिक्री को लेकर काफी धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. इसी वजह से कहा जा रहा है कि इंडिया में होने वाला coldplay concert रद्द किया जा सकता है.