Bollywood के जाने माने Actor Varun Dhawan और Tollywood की Actress Samantha Ruth Prabhu को हाल ही में Amazon Prime पर Citadel: Honey Bunny series में एक दमदार role में देखा गया है. ये Series बहुत ज्यादा entertaining है जिसे देखकर audience को अच्छा लगेगा. इस series की Cast की शानदार performance देखने को मिलेगी. साथ ही film से जुड़े अन्य कलाकार भी इस सीरीज को एक level up कर देते हैं .Kashvi Majmundar और Kay Kay की एक्टिंग ने इस series में जान डाल दी है.इस series में दो agencies के बीच लड़ाई को दिखाया गया है. Varun Dhawan और Samantha Ruth Prabhu ने इसमें काफी अच्छी एक्टिंग की है. क्या आप भी हैं Citadel: Honey Bunny के लिए Excited हैं ?