TV का famous शो C.I.D फिर से एक बार वापस आ रहा है. यह शो पूरे 6 साल बाद television पर comeback करने को तैयार है. Thursday को शो के मेकर्स ने new season का प्रोमो launch किया है. जिसमें ACP Pradyuman नजर आ रहे हैं. इस शो में Shivaji Satam को उनके fans वापस से ACP Pradyuman के रोल में देख सकेंगे. Aditya Srivastava को Abhijeet का ही रोल निभाते हुए देखा जाएगा. वहीं Dayanand Shetty इस बार भी Daya के रोल में नजर आएंगे. शो के launch में ACP Pradyuman पुलिस की कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं जो सीधे bomb लोकेशन पर नजर जाते हैं.