अभी हाल ही में Vicky kaushal और Rashmika Mandanna की नई movie Chhaava theatres में release हुई है. इस movie का craze audience में काफी ज्यादा नजर आ रहा है. इन्ही सब के चलते हमने audience से movie की rating को लेकर बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि movie सच में बहुत अच्छी है और appreciate करने वाली है. लोगों ने Vicky kaushal के काम की बहुत तारीफ की है. कुछ लोगों का कहना है कि movie अच्छी है पर music production में थोड़ी कमी रह गयी. बहुत लोगों ने Rashmika Mandanna के accent की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने hindi accent को काफी अच्छे से adapt किया है.