Kangana Ranaut की फिल्म 'Emergency' बहुत जल्द ही release होने वाली है जिसमें कंगना ने प्रधानमंत्री Indira Gandhi का role play किया है,और अब इस फिल्म को finally CBFC की तरफ से 3 cut और 10 correction के बाद U/A certificate दे दिया गया है. पहले ये film 6 September को release होने वाली थी पर certification ना मिलने पर film को postpone कर दिया गया. इस film का बहुत ज्यादा विरोध भी किया गया, फिर चाहे वो सिख समुदाय हो या किसान संगठनों की बात करें और अंत में इतने विरोध के बाद 3 cut और 10 correction के बाद finally release हो रही है film 'Emergency'.