Salman khan के Bigg Boss 18 के Contestant की एक List सामने आ चुकी है. हालांकि ये List Confirmed नहीं है और इसके अलावा काफी लोगों के आने कि अभी भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. इनमें से Kangana Ranaut की Film 'Gangster' के Co -Star Shiney Ahuja का नाम सामने आ रहा है .Shiney Ahuja की Bollywood में अच्छी शुरुआत रही थी और उन्होंने काफी Hit Movies दीं थी. साल 2009 में Shiney Ahuja पर उनकी Maid ने Rape का आरोप लगाया और उसी के बाद उनके Career पर ग्रहण लग गया था. हालांकि वो Maid बाद में अपने बयान से पलट गई थी लेकिन तब तक Shiney Ahuja का Career बर्बाद हो चुका था. क्या होगा लोगों का Reaction जब Shiney Ahuja आएंगे Bigg Boss के घर में नजर ?