Campus Beats की स्टारकास्ट ने हाल ही में अपने साथियों के दिलचस्प और अनोखे टैलेंट्स का खुलासा किया, जैसे Shruti में एक खासियत है कि वो खड़ी-खड़ी सो सकती हैं, वहीं Sahej की खासियत है वो बहुत अच्छी कैंडियन पंजाबी एक्सेंट में बात कर सकते है, टीम के लोग Shruti को प्यार से अपनी 'स्क्रिप्ट' भी कहते हैं, क्योंकि शूटिंग के समय वो हर किसी को उनकी लाइन्स याद दिलाती रहती है, किसे कहां खड़ा होना है, और कब कहां क्या बोलना है, ये सब बातें न सिर्फ उनकी टीम को अनोखा बनाती हैं, बल्कि उनके बीच की बॉन्डिंग को भी दिखाता हैं.