Famous Rapper और Singer की बात करे तो सबसे पहले Badshah का ही नाम आता हैं. लेकिन आपको बता दें की आज सुबह ही Badshah के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां दरअसल Chandigarh में 26 November को मंगलवार की सुबह Badshah के Night Clubs के बाहर जोरदार Blast हुआ हैं. यह Blast Chandigarh के Sector 26 में तड़के Night Clubs के पास बताया जा रहा हैं. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी सी मच गई है. आगे बताया जा रहा है की जिन Clubs को संदिग्धों ने निशाना बनाया था वो Rapper Badshah के ही हैं. और यह धमाके देसी बमों से किए गए हैं. इस घटना के फौरन बाद Police मौके पर तैनात हो गई. फिलहाल मामले की FIR कराई गई और जांच भी जारी है.