अभी हाल ही में Kangana Ranaut की नई movie 'Emergency' release हुई है जो India में 1971 में लगी Emergency पर आधारित है. यह movie audience की expectation के हिसाब से बहुत बेकार मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस movie में कुछ भी नया नहीं है जो audience को shock कर दे. अगर आपने 1971 की Emergency के बारे में पढ़ा है तोह यह movie बोरियत भरी हो सकती है. Movie में कुछ important scenes को बहुत जल्दबाजी में दर्शाया गया जो इसको और भी ज्यादा disappointing बनाता है. जिन लोगों को Emergency के बारे में नहीं पता है , उनको यह movie थोड़ी पसंद आ सकती है. Kangana ranaut की acting भी इसमें बहुत ज्यादा appreciate करने वाली नहीं है.