Bollywood के actor Bobby Deol ने अपने career की starting के बारे में एक interesting खुलासा किया. उन्हें बताया गया है कि directors के घर-घर जाकर दरवाजा खट खटाया था और उन्होंने अपनी acting journey के starting days को कैसे शुरू किया था. Bobby ने अपने struggle के बारे में बात करते हुए कहा कि काफी difficulties के बाद उन्हें अपना पहला break मिला. अपने struggles को share करते हुए ये भी कहा कि अनहोने कभी भी give up, चाहे कितनी भी challenges उनके सामने आएं. Bobby का ये struggle का सफर उन्हें Bollywood में अपनी identity बनाने में help कर रहा है.