Black Warrant एशिया की सबसे बड़ी जेल 'Tihar Jail' के पीछे छुपे कुछ अनकहे किस्सों और उनके ethical dilemmas पर आधारित एक रोमांचक वेब सीरीज है, जोकि Vikaramaditya Motwane की Netflix पर लंबे फॉर्मेट में वापसी है जो पहले Sacred Games और CTRL जैसी hit series दे चुके हैं, इसे Sunil Gupta और Sunetra Choudhury की किताब 'Black Warrant: Confessions of a Tihar Jailer' का एक dramatic transformation है, 1980 के दशक पर आधारित यह कहानी एक न्यूकमर जेलर Sunil Gupta के नजरिए से तिहाड़ जेल की harsh realities, high-profile मामलों और सत्ता की complex equations को दिखाती है, ये सीरीज भारत की जेल व्यवस्था के अनदेखे पहलुओं पर प्रकाश डालती है.