Salman Khan के Panvel Farmhouse के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है कहा जा रहा है की ये लोग Lawrence Bishnoi की Gang के Member हैं और Salman Khan के Farmhouse पर Attack करने की कोशिश में थे , Priyanka Chopra ने Short Break के बाद शुरू किया काम अपने नए Project 'The Bluff' की Script पर लिखा ॐ, Kedarnath पहुंचे Rajnikanth उत्तराखंड पुलिस के Official Account से रजनीकांत की एक तस्वीर Share की गई , जल्द Release होने वाली है Much Awaited movies Deadpool & Wolverine, इस बीच Ryan Rynolds ने की Hugh Jackman के Dedication की तारीफ , जहां Navya Naveli Nanda के Bollywood Debut का लोग इंतजार कर रहै हैं वहीं Navya की Mom Shweta ने एक Event में बताया ' मुझे लगता है कि Navya जो काम कर रही है उससे आप बहुत अच्छी तरह परिचित हैं उसके हाथ अभी पूरी तरह से भरे हुए हैं और वो उसी काम में आगे बढ़ना चाहती है. मुझे नहीं लगता वो कभी Bollywood में आना चाहेंगी