'Bigg Boss OTT 3' का Finale Week जितना नजदीक आ रहा है, Eviction की Tension भी उतना ही बढ़ती जा रही है. इस बार की Nomination List में Shivani Kumari, Lovekesh Kataria और Vishal Pandey का नाम है. कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि Shivani Kumari का Eviction हो सकता है तो कोई कह रहा है कि Vishal Pandey भी जा सकते हैं घर से बाहर. लेकिन Bigg Boss से उड़ती-उड़ती खबर ये आ रही है कि पिछली बार की तरह इस हफ्ते भी Double Eviction हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ Bigg Boss में Sana Makbul, Lovekesh Kataria और Vishal Pandey की दोस्ती की सच्चाई सामने आ रही है. इस हफ्ते किसका हो सकता है Eviction और कौन हो सकते हैं Bigg के Top 5 Contestants?