Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है और उसकी Winner बन चुकी है Sana Makbul और जब बाहर आकर Sana Makbul से पूछा गया कि जैसे वो घर में बोलती रहती थी की मैं Naagin हूं - Naagin हूं... तो इसपर आपका क्या कहना है, तो इसपर जवाब देते हुए Sana ने बताया कि मुझे Snakes बहुत पसंद है और मेरी प्यारी - प्यारी आंखें है तो मैं हूं Naagin और जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको Naagin Serial से Offer आता है तो आप क्या करेगी तो इसपर Sana ने बताया कि उनको बड़ी खुशी मिलेगी अगर उनको Naagin Serial में काम करने का मौका मिलेगा ।