Bigg boss का Finale हो चुका है जिसकी Winner Sana Makbul बन चुकी हैं पर जब बाहर आकर उनसे पूछा गया कि आपको घर में सब Double Faced बोलते थे तो इसपर आपका क्या कहना है तो Sana Makbul ने जवाब देते हुए कहा कि मैं बहुत Situation और Present में रहना पसंद करती हूं और अगर आप मेरे से अच्छे है तो मैं आपसे अच्छी हूं पर अगर आप मेरे से बुरे है तो मैं आपके लिए बहुत बुरी हूं , तो इसपर आप मुझे Double Faced क्यों बोलते है मुझे नहीं पता तो आपको अपने चश्में का नंबर बढ़वा लेना चाहिए।