Bigg Boss OTT 3 का Finale आखिरकार हो चुका है और Bigg Boss OTT 3 की Winner बन चुकी हैं Sana Makbul... बाहर आकर जब Sana Makbul से पूछा गया कि उनको Bigg Boss का Winner बनकर कैसा लग रहा है तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनको बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि बहुत से लोगों को करारा जवाब मिल गया होगा खासकर घरवालों को जिनको मैं Deserving नहीं लगती थी और जो नहीं चाहते थे कि मैं Bigg Boss की Winner बनूं पर Fans ने मेरा पूरा साथ दिया जिसके लिए मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं