Bigg Boss OTT 3 में पिछले एक दो दिनों में जो हुआ उसके बाद अब कुछ ऐसा हुआ है जो आज तक Bigg Boss के घर में कभी नहीं हुआ..बात हो रही है Armaan और Vishal की Fight पर आए Bigg Boss के फैसले का.. Bigg Boss ने रोक दिया Armaan को घर से निकालने का फैसला, Armaan पर Bigg Boss की ये मेहरबानी ने कर दिया है Vishalians को आग बबूला..देखा जाए तो Armaan की इस हरकत पर कर देना चाहिए था उनको Bigg Boss के घर से बेघर, लेकिन ना जाने क्यों, नही लिया Bigg Boss ने ये Action. Armaan को इसके बदले हर हफ्ते Nominate होने की सजा दे दी गई है. अब देखना ये है की किस हफ्ते हो सकते हैं Armaan Malik घर से Evict?