Bigg Boss OTT 3 से बड़ी Updates सामने आ रही हैं. इस बार Show को Anil Kapoor कर रहे हैं Host. अभी तक Show से Neeraj Goyat, Payal Malik, Poulomi Das और Munisha Khatwani को Eliminate कर दिया गया है. Vishal Pandey और Armaan Malik के बीच बढ़ी गर्मा-गर्मी, Armaam ने मार दिया था Vishal को थप्पड़. क्या अब Vishal की दिक्कतें बढ़ सकती हैं? जहां एक तरफ Kritika Malik को लेकर उन्हें Comments का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ Bigg Boss में उनकी सबसे अच्छी दोस्त Munisha Khatwani का Eviction हो चुका है. कहीं इन सबकी वजह से उन्हें इतनी दिक्कत तो नहीं हो जायेगी कि अगली Nomination में Vishal Pandey का नाम होगा?