Bigg Boss OTT 3 में मच गया है हंगामा, जब से Armaan Malik ने Vishal Pandey को मारा है जोरदार थप्पड, Vishal के Vishalians को आया गुस्सा..उन सबका ये कहना है कि Armaan ने Bigg Boss के Rules तोड़े हैं जिसकी वजह से Armaan को घर से बेघर कर देना चाहिए ..Vishal के फैंस उन्हें इस Matter में कर रहे हैं पूरा Support! उनके अनुसार Vishal ने कुछ गलत नहीं किया, उनके Intentions Kritika Malik के लिए नहीं थे बुरे. वो सिर्फ Kritika को Compliment करना चाहते थे. उनका ये भी मानना है कि Armaan ने Overreact करके Vishal को चांटा मारा है. क्या Vishal Pandey के Intentions Kritika के लिए थे गलत? या Amraan ने सच में किया Overreact?