Bigg Boss OTT 3 में जबसे Vishal Pandey को Armaan Malik से पड़ा हैं चांटा तब से Vishal के Fans, Vishaalians Armaan पर भड़के हुए हैं.. Vishal की Family ने भी करा इस मामले पर React! हाल ही में Vishal के माता पिता ने एक Video Share करा जिसमें उनकी मां कह रही हैं की उनके बेटे के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए..Vishal की बहन Neha Vishal के साथ एक Post Share की और बताया कि उनके भाई का Character एकदम Clean है. उनका मानना है कि Vishal का Kritika को Compliment देने का Intention गलत नही था, साथ ही Bigg Boss से Armaan को सजा दिलाने की और Bigg Boss के घर से बेघर करने की मांग भी कर रही हैं Neha.