3. Bigg Boss OTT 3 में एक बार फिर हो चुका है Double Eviction. इस Weekend Ka Vaar में फिर से कर दिखाया है Bigg Boss ने ये नए तरीके से Eviction. जिसमें एक नहीं दो लोग हो चुके हैं बेघर. Vishal Pandey और Shivani Kumari को कर दिया है Bigg Boss ने घर से बाहर. बताया जा रहा है कि Votes की कमी से हुए हैं Vishal बाहर. क्या पड़ गया Fans का प्यार और Support Vishal के लिए कम? साथ ही साथ दोनों Ex-Contestants के Fans में देखने को मिल रही हैं गरमा गर्मी. Fans के मुताबिक Vishal और Shivani का ये Double Eviction था पहले से ही Planned, और Sai Ketan को लेकर भी गुस्सा हैं Vishal और Shivani के Fans क्योंकि उनका Bigg Boss के घर में कोई खास Contribution देखने को नहीं मिल रहा है, उसके बावजूद उनका क्यों नहीं हुआ Bigg Boss के घर से Eviction?