Bigg Boss OTT 3 के Finale Week में Vishal Pandey और Shivani Kumari का Double Eviction हो चुका है. Fans Shivani के Eviction से बिल्कुल खुश नहीं हैं और Bigg Boss पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घर से निकलने के बाद Shivani ने अपना पहला Vlog डाला है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 35 दिन Bigg Boss OTT 3 के घर में रहने के बाद उन्हें कैसा Feel हो रहा है. और Instagram पर बढ़े हुए Followers देखकर Shivani Emotional भी होती नजर आती हैं.. Vlog में उन्होनें बताया कि उनके लिए घर के अंदर और बाहर का माहौल कितना अलग है. Bigg Boss में जहां सब उनसे नफरत करते थे, वहीं घर से बाहर आने के बाद उन्हें Fans का कितना प्यार मिल रहा है. Vlog में Shivani ने Armaan को दोगला बताया है और कहा है कि वो सबका Brainwash करते हैं. साथ ही उन्होंने अपने घरवालों से Video Call पर बात की जहां सब Emotional होते नजर आए.