Bigg Boss OTT 3 में होते ही रहते हैं कुछ न कुछ अटपटे किस्से या किसी न किसी की लड़ाई..अब बात करें अगर Day 17 के Highlights की तो Update ये है कि Shivani Kumari ने उठा दिए Chandrika Dixit उर्फ Vada Pav Girl की दोस्ती पर सवाल, और Chandrika भी नही छुपा पाई उनसे सच्ची बात..इस बार Bigg Boss में हुए अलग तरीके से Nominations! घरवालों से लिखवाए गए एक दूसरे के लिए Love Letter..और Nominations में इस बार आया Deepak, Lovekesh, Armaan, Vishal और Shivani का नाम. अब बात करें Naezy की तो उनका भरोसा एक बार फिर जीत लिया है Sana Makbul ने. साथ ही साथ Sai Ketan और Sana Sultan की दोस्ती की भी हुई शुरुवात