Bigg Boss OTT 3 Weekend Ke Vaar में कुछ हुआ ऐसा कि फैंस भी दंग रह गए.. आपको बता दें कि Weekend ke Vaar में हुआ Double Eviction जिसमें 'Shivani Kumari' घरवालों के Votes के जरिए घर से बाहर हो चुकी हैं.. साथ ' Vishal Pandey ' Audience के Votes की कमी की वजह से घर से Eliminate हो चुके हैं, अगर घर के माहौल की बात करें तो 'Lovekesh Katariya' का रो-रो कर बुरा हाल है.. साथ ही Sana Makbul सब के निशाने पर आ चुकी हैं, आपको बता दें कि घर का माहौल गरमाया हुआ है.. अब देखना ये है कि Trophy कौन लेकर जाता है.. और कौन होंगे Bigg Boss के Top 3 Contestants ?