Bigg Boss के घर में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन Contestants हुए Evict.. जैसे जैसे Bigg Boss का Finale Week नजदीक आ रहा है वैसे वैसे Contestants का Eviction भी तेजी से हो रहा है.. अब Bigg Boss के घर से Updates सामने आ रहे हैं कि Deepak Chaurasia के बाद Sana Sultan और Adnaan भी Show से Evict हो चुके हैं और उन्हें भी घर से बाहर कर दिया गया है.. दरअसल, Sources के मुताबिक बताया गया है कि घर में Nomination Task रखा गया था जिसके बाद Sana और Adnaan का Bigg Boss का सफर वहीं खत्म हो गया