Bigg Boss के सारे Seasons में हम एक चीज की लड़ाई तो Commonly देखते ही आए है...जो है राशन की. इस Season में भी हमने ऐसी एक लड़ाई Witness की जिसका Result ये निकला की Bigg Boss ने राशन Group Wise Distribute कर दिया है... इसी के साथ साथ हमने देखा कि Ranvir Shorey ने Head Of The House होने के नाते Armaan Malik को Save कर दिया है और Shivani Kumari, Vishal Pandey, Lovekesh Kataria को Nominate कर दिया... क्या आपको Ranvir का फैसला लगता है Biased ? क्या Bigg Boss का राशन Group Wise देना घरवालों को देगा सीख?