Bigg Boss OTT 3 का Finale Week चल रहा है और घर में 7 Contestants ही बचे हैं, जिसके चलते घर में Contestants के बीच नफरत भी देखने को मिल रही है. घर में Last Nomination Task के दौरान Ranvir Shorey ने Sana Makbul को 'गटर छाप' का Tag दे दिया. इसी के साथ घर में Last Nomination List भी आ चुकी है जिसमें Armaan Malik, Sana Makbul, Sai Ketan और Lovekesh Kataria का नाम है. इस बार घर से कौन हो सकता है बेघर? कौन होंगे Bigg Boss के Top 3 Contestants और कौन ले जाएगा Bigg Boss OTT 3 की Trophy?