Bigg Boss OTT 3 में Finale Week शुरू हो चुका है और अभी हाल ही में Media ने दर्शकों के काफी सवाल घरवालों से पूछे, लेकिन जितने सवाल उन्होंने Armaan और Kritika से पूछे उतने बाकी घरवालों से मिलाकर भी नहीं पूछे . Kritika और Armaan सवालों से ऐसे घिर गए कि लोग अब उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं. इसी के साथ क्या Naezy दे बैठे हैं Sana Makbul को अपना दिल? क्या Lovekesh अपने दम पर नहीं कर सकते अपनी नैया पार? क्या Sana Makbul की Ego पड़ गया है उनके Confidence पर भारी? इस बार कौन हो सकता है घर से बेघर? कौन होंगे Top 3 Contestants? कौन होगा Show का Winner?