Bigg Boss OTT 3 Weekend के वार में Payal Malik ने Vishal पर साधा निशाना तो भड़क गए Vishal के Fans और इस कदर भड़के..कि Payal का Video Viral हो गया जिसमें वो काफी रोती हुई नजर आ रही थी और कह रही थी कि घरवालों के लिए Stand लेना गलत नहीं है.. Payal Malik ने ये भी कहा कि Vishal के Intentions गलत है.. और बार बार Payal एक ही बात दोहरा रही थी .. की मेरी क्या गलती है? मैंने तो सिर्फ Vishal की Intention के बारे में बात की थी कि Stage पर उनका Armaan और Kritika के साथ कैसा Behaviour है. हमने बहुत परेशानियों का सामना किया है..कोई औरत ये नहीं चाहती हैं ' कि उनके पति की दूसरी Wife हो..साथ ही Payal Malik ने अपनी Insta Story पर अपनी Feelings जाहिर करते हुए एक Emotional Note भी लिखा..