'Bigg Boss OTT 3' से आ रही हर अपडेट Audience को Excite कर रही है. अब तक Show से Neeraj Goyat, Payal Malik और Poulomi Das को Eliminate किया गया है और अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगली बार एक साथ 2 लोग हो सकते हैं घर से बेघर यानी Double Eviction... 'Bigg Boss OTT 3' के नए Task में Investigator Armaan Malik और Sana Makbul ने कैसे पकड़ा Suspect लेकिन फिर भी Bigg Boss ने क्यों कहा कि घरवालों को Task समझ ही नहीं आया? क्या Naezy ने चली है Game में कोई नई चाल? क्या होने वाला है उनका अगला Step और क्या होगा अब Bigg Boss का Reaction?