Bigg Boss OTT 3 में अब सभी Contestants के असली चेहरे बाहर निकल कर आ रहे हैं.. आपको बता देंBigg Boss House में दिन भर दिन Violence Aggression बढ़ता जा रहा है.. Recent Episode में सभी घरवालों को एक निर्णय लेकर कुछ बताना था.. लेकिन इस Decision को लेने में ही ऐसा क्या हुआ कि Sai Ketan और Lovekesh Kataria की लड़ाई हो गई? Lovekesh Kataria और Sai Ketan ने एक दूसरे को गाली तक दे दी यहां तक कि लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गयी थी कि Sai Ketan ने Lovekesh के ऊपर कुर्सी तक फेक दी.. इन सबके बाद Armaan Malik और Ranvir Shorey को भी बीच में आना पड़ा पर Sai Ketan शांत नहीं बैठने वाले थे .. यहां तक Sai Ketan Sana Makbul पर भी चिल्लाए.. इसके बाद घर का माहौल खराब नजर आया और सब यही बात कर रहे थे कि आखिर गलती किसकी है ?