Bigg Boss OTT 3 में आए दिन नया Drama या लड़ाई देखने को मिलती रहती है. बात करें Day 18 के Highlights की तो, बाहरवाला यानी Lovekesh Kataria हुए Expose! घरवालों को पता चल चुका है कि कौन है बाहरवाला और फूट गया है Lovekesh का भांडा! और बात करें Bigg Boss के फैसले की तो Bigg Boss ने लिया है Lovekesh को Evict करने का फैसला क्योंकि Lovekesh ने अच्छी नहीं निभाई बाहरवाला होने की जिम्मेदारी..अब असली Eviction तब होगा जब होगी Casting..ये Desicion पूरी तरह से करता है अब Audience पर निर्भर. अब कौन होगा बाहरवाला? क्या होंगे Lovekesh Bigg Boss के घर से बेघर?