'Bigg Boss OTT 3' को लेकर जितनी चर्चा है उतनी ही चर्चा है Payal-Armaan-Kritika के रिश्ते की. अब तक Show से तीन लोग Eliminate हुए हैं और Audience का कहना है कि ये काफी Unfair था. तीनों Contestants के साथ-साथ उनके Fans का भी यही कहना है कि Eviction Unfair था. Fans की राय तो ये भी है कि अगर ये तीनों Show में होते तो बेहतर तरीके से खेल पाते और 'Bigg Boss OTT 3' में इनका अगला Step क्या होता इसे लेकर भी खूब चर्चा है... और अब Fans ने कर दी है डिमांड Payal Malik को बतौर Wild Card Entry Bigg Boss में फिर लेकर आने की! अब देखिए क्या Surprise मिलता है Audience और 'Bigg Boss OTT 3' में मौजूद घरवालों को.