Bigg Boss OTT 3 के घर में Ex-Contestant Payal ने बताया कि उनके हिसाब से कौन खा रहा है येड़ा बनकर पेड़ा? उनका कहना ये है कि, Munisha Khatwani, Lovekesh और Vishal Pandey के पीछे रह कर Game खेलती हैं..उनको खुद से कुछ खेलना नहीं आता है..Lovekesh के दोस्त Elvish Yadav के Fans और उनके खुद के Fans के Support की वजह से उन दोनों के बीच में रह कर खेल रही हैं Munisha. Payal Malik के According Munisha को लगता है कि Lovekesh और Vishal की जोड़ी Famous होने की वजह से वो दोनों Game में आगे तक जाएंगे इसलिए Munisha भी उनके साथ ही रह कर, उनके सहारे के साथ आगे तक जाना चाहती हैं..