'Bigg Boss OTT 3' का Finale Week जितना नजदीक आ रहा है, उतनी ही तेजी से घर में Nominations भी हो रहे हैं. इस हफ्ते के Nominations में Shivani Kumari, Lovekesh Kataria और Vishal Pandey का नाम है. इसके बाद घर में एक Election Task रखा गया जिसमें Nominated Contestants को अपने Campaign में जुड़ने के लिए बाकी घरवालों को Convince करना था. हैरान कर देने वाली बात ये है कि Shivani Kumari जो Lovekesh Kataria और Vishal Pandey की अच्छी दोस्त बनती हैं, वो Armaan Malik के सामने दोनों की बुराई करती हुई नजर आ रही हैं. क्या ये Shivani का कोई नया Game है? इसके बाद किसका हो सकता है अगला Eviction?