Bigg Boss के घर में जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे घरवालों के रिश्ते में खटास दिख रही है, घरवालों की लड़ाई का सिलसिला चालू है और इस हफ्ते Nominations भी हुए हैं घर में जिसमें Armaan, Sana(sultan),Saiketan Rao,Payal, Deepak, Shivaani और Lovkesh Nominated हैं. देखना ये है कि कौन जाता है बाहर, बहारवाले के तौर पर Sana Sultan को भी Fire कर दिया गया है और नया बाहरवाला Saiketan को बनाया गया है. अब आपको क्या लगता है इस हफ्ते घर से कौन होगा बाहर और कौन रहेगा घर के अन्दर, Competition बहुत ही Tough है सभी Bigg Boss Contestant टीके रहने की कोशिश में है