Bigg Boss OTT 3 के घर में लड़ाई का सिलसिला शुरू हो चुका है और इसी बीच Vada Pao Girl यानी Chandrika Dixit और Sana Sultan के बीच बढ़ी गर्मा गर्मी, वहीं Bigg Boss ने घरवालों को दे दिया Ranking Task जिसमें उन्हें 1 से 16 तक की Ranking घरवालों को देनी थी, इससे ये Decide होता कि कौन घर में रहना Deserve करता है और कौन बाहर होता है, लेकिन इस Task के पूरा होने से पहले ही Bigg Boss ने घरवालों से पूरा राशन देने का सुख भी छीन लिया, Bigg Boss House में नहीं जा रहा सही से राशन और इसी वजह से हमें इस बार भी पूरा Entertainment देखने को मिलेगा