Bigg Boss OTT 3 जबसे शुरू हुआ है तबसे घरवालों में खाने को लेकर बहस हो रही है, Bigg Boss झगड़े के बिना थोड़ा अधूरा सा है तो झगड़े शुरू हो चुके हैं और अब नाश्ते को ले कर समझ ही नहीं आ रहा है कि घरवाले और Bigg Boss चाहते क्या हैं, राशन का Wait हो रहा है और इसी बीच Bigg Boss ने Nomination का एक Task भी सामने रख दिया है, जिसने सभी घरवालों ने अपने नापसंद घरवाले को Nominate कर दिया है, ऐसा लग रहा है इस बार सबसे ज्यादा खतरा Poulomi Das, Munisha और Vishal Pandey पर मंडरा रहा है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन होता है Nominate और कौन रहता है Safe