Bigg Boss OTT 3 में Shivani Kumari को खूब पसंद किया जा रहा है ..Bigg Boss के Grand Premieir पर जब Shivani की Entry Sana Makbul के साथ हुई तो उनके Fans दोनों को साथ देख काफी Excited भी दिखे..Youtuber Shivani ने Show में ये तो बिलकुल Clear कर दिया कि वो अपने Culture से कितना प्यार करती हैं, Although जिस Accent में वो Show में बात कर रही हैं कुछ Contestants और लोग उन्हें Fake भी बता रहे हैं, आपको बतायें Shivani एक ऐसी Youtuber हैं जो बिलकुल Scratch से उठी हैं और एक Self Made Girl हैं , Bigg Boss के Grand Premiere पर भी जब वो Host Anil Kapoor से मिलीं तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाईं, अब आपको क्या लगता है Shivani Bigg Boss में कितना आगे जा सकती हैं?