Bigg Boss OTT 3 का ये Final Week चल रहा.. फैंस काफी ज्यादा Excited नजर आ रहे हैं और उनको ये Curiosity है कि कौन होंगे TOP 3 Contestants, इसी बीच हमारे साथ है इस Interview में Sai Ketan की Best Friend ' Shivangi Khedkar', उन्होंने इस खास बातचीत में बताया कि अभी तक Sai अच्छा खेल रहे है, और जो Real life में हैं वैसे ही वो Bigg Boss House में दिख रहे हैं, Camera के लिए और Contestants की तरह कुछ Pretend नहीं कर रहे हैं.. साथ ही' Shivangi Khedkar' से जब ये पूछा गया कि 'Sai Ketan' क्या Armaan Malik से डरते हैं, तो उन्होंने कहा कि Sai Ketan का Nature ही ऐसा है.. वो शांत रहते हैं, जहां जरूरत होती हैं वहां बोलते हैं.. अब देखना ये है कि क्या Sai Ketan होंगे Top 3 Contestants में से एक ? या फिर वो भी हो जाएंगे Eliminate?